लघु उद्योग:
बेशक आज लाइट इन्वर्टर का दौर है लेकिन त्यौहारों मोमबत्ती की अच्छी खासी मांग रहती है .इसके अलावा जन्मदिन पर फैंसी मोमबत्ती डिमांड हमेशा रहती है .
3 .मसाला उघोग.
यह एक ऐसा उघोग है जिसकी डिमांड दिनो -दिन बढ़ती जा रही है आज की भाग – दौड़ वाली जिंदगी मे किसके पास समय है कि वह घर पर मसाला पीस लें, अगर आपके मसालो की गुणवत्ता अच्छी है तो आप जल्द ही इस क्षेत्र मे सफलता प्राप्त कर लेगें .
4. अचार उघोग .
पहले भारत के हर घर मे अचार तैयार किया जाता था लेकिन आधुनिक युग में अब यह कल की बात हो चुकी है जबकि आज भी हर घर मे अचार पाया जाता है इससे खाने कि जायका तो बढ़ ही जाता है साथ ही यह बच्चो के लंच बॉक्स का सबसे अच्छा साथी है.
5. अगरबत्ती .
अगरबत्ती का उपयोग घर ,दुकिन, मंदिर ,मस्जिद हर जगह पर होता है यह कम लागात का अच्छा उघोग है .
6. धूपबत्ती .
अगरबत्ती की तरह ही धूपबत्ती का भी हर जगह उपयोग होता है यह भी कम लागात मे एक अच्छा उघोग है .
7.चप्पल उघोग .
चप्पल उघोग लघु उद्योग मे एक अच्छा है साथ ही हर इंसान की जरुरत है इसके लिए कम जगह तथा कम लागात मे अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है .
8. रबड़ की मुहरें .
हर सरकारी कार्यालय तथा स्कूल में मुहरों की आवश्यकता होती हैंं.इस उघोग को कम लोग करने वाले हैं जबकि इसकी डिमांड अधिक रहती है .
9. आटा चक्की.
पहले का समय अलग था जब घर पर ही गेहूं का आटा तैयार किया जाता था इसके बाद गेहूं को साफ करके चक्की पर भेजा जाने लगा तब आटा पीस कर आने लगा ,लेकिन आज के समय मे तो बाजार से सीधा पैकेट मे आटा आता है .
यह एक तेजी से बढ़ता उघोग है .
10. मच्छर भगाने की क्रीम .
इस का उपयोग लगभग पूरी साल होता है.