शिवांगी स्वरूप.
नाम- शिवांगी स्वरूप .
जन्म स्थान -बिहार ,मुजफ्फरपुर.
शिक्षा – डीएवी -बखरी से 12 तक,मणिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ टेकोलॉजी से बीटेक .
‘जितना बड़ा सपना होगा ,उतनी बड़ी तकलीफें होगीं,
और जितनी बड़ी तकलीफें होगीं उतनी बडी़ कामयाबी होगी ‘
बिहार के मुजफ्फरपुर की बेटी लेफ्टिनेंट शिवांगी स्वरूप ने अपने हौसले के दम पर देश का नाम रौशन किया है और आज के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है.
शिवांगी को पिछले साल जून में भारतीय नौसेना में कमीशन दिया गया था .उन्होंने वायु सेना अकादमी (AFA) डंडी गल में छ: महीने तक कठोर प्रशिक्षण लिया ,जहां उन्होंने भारतीय वायु सेना (IAF) के पिलाटस पी सी -7 विमान का प्रशिक्षण लिया था.
लेफ्टिनेंट शिवांगी नेवी की पहली महिला पायलट बन गई हैं .वह नेवी के लिए सर्विलांस एयरक्राफ्ट उड़ाएंगी .
4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है इससे पहले यानि 2 दिसंबर को कोच्चि नवल बेस पर ऑपरेशनल ड्यूटी जॉइन की
शिवांगी अब डोनियर सर्विलांस एयरक्राफ्ट उड़ाएगी.
शिवांगी हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा तैयार किए गए ड्रोनियर 228 एयरक्राफ्ट उड़ाएंगी .इस प्लेन को कम दूरी के समुद्री मिशन पर भेजा जाता है.
शिवांगी की कलम से –
मैं चाहती हूं कि मेरी तरह और भी महिलांए हिम्मत करें और आगे आएं .अगर चाहें तो करियर के तौर पर इस क्षेत्र में खुद को आजमा सकती हैं .