तारा सुतारिया –
एक बॉलीवुड अभिनेत्री हैंं ,तारा ने अपना करियर बाल कलाकार के रुप में टीवी शो बिग बड़ा बूम से 2010 में किया था .
नाम – तारा सुतारिया .
जन्म स्थान – मुंबई .
जन्म – 19 नवंबर 1995 .
पिता – हिमांशु सुतारिया .
माता – टीना सुतारिया .
बहन – पिया सुतारिया ” जुड़वा”
भाई – नही.
धर्म – पारसी .
शौक – गायन ,यात्रा , स्केच .
परिवार –
तारा सुतारिया का जन्म 19 नवंबर 1995 को हिमांशु सुतारिया और टीना सुतारिया के यह , तारा सुतारिया और पिया सुतारिया जुड़वा बच्चोंं के रुप में हुआ था.तारा के पिता हिमांशु सुतारिया एक नामी बिजनेसमैन है. तारा की पढ़ाई – लिखाई सेंट एंड्रयू कालेज ऑफ आर्ट्स , साईस एंड कॉमर्स से मांस मीडिया में स्नातक डिग्री हासिल की .
तारा का करियर-
तारा ने अपने करियर की शुरुआत महज सात वर्ष की उम्र में, तारा ने गायन करना शुरू किया. जिसके चलते उन्होंने अब तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई ओपेरा और मंच प्रदर्शन किया है वह एक प्रशिक्षित डांसर भी है . जिसके चलते उन्होंने विभिन्न डांस कलाएंं जैसे , आधुनिक नृत्य, बैले और लैटिन अमेरिकी नृत्य इत्यादि किए है .
तारा सुतारिया दुनिया की नजर में पहली बार तब आई जब उन्होंने सोनी चैनल के शो ” एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा ” में काम किया .इसी शो के दौरान उन्हें कई सारे स्टैंडिंग ओवेशन भी मिले .इस शो के बाद तारा सिंगिग में महारथ हासिल करती गयी और उन्होंने लंदन , टोकियो , लवासा और मुंबई में कई सारे लाइव कॉन्सर्ट किये .
तारा सुतारिया का बस एक ही लक्ष्य था बॉलीवुड में करियर बनाना जिसका उन्होंने पहला पड़ाव हासिल किया करण जौहर की फिल्म ” स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 की लीड एक्ट्रेस बनी .
पहली डेव्यू फिल्म –
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (2019 ).
तारा सुतारिया का ड्रीम हीरो , ड्रीम रोल ,ड्रीम डायरेक्टर –
- ड्रीम डायरेक्टर – करण जौहर, संजय लीला भंसाली .
- ड्रीम एक्टर – रणवीर कपूर ,ऋतिक रोशन .
- ड्रीम रोल – फिल्म मुगले आजम में मधुवाला का किरदार .
तारा सुतारिया को पंसद हैं –
(1) अभिनेता – रणवीर कपूर .
(2) अभिनेत्री – कंगना रनौत .
(3) शो – बिग बॉस,
(4) क्रिकेटर- सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली
(5) गायक – हनी सिंह , व्हिटनी ह्यूस्टन.
(6) गाना – मैं तुम्हें हमेशा प्यार करूगां .
इन्हें भी पढ़े –