- पाकिस्तान में दुनिया का सबसे बड़ा ब्रॉड बैंड इंटरनेट सिस्टम हैं .
- इंस्टिट्यूट ऑफ यूरोपियन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के 125 देशों में किए गए सर्वे के अनुसार सर्वाधिक बुद्धिमान लोगों की सूची में पाकिस्तान चौथे स्थान पर आता है .
- पाकिस्तान की साक्षरता दर पिछले पांच सालों में सबसे अधिक 250% बढ़ी है ,यह दुनिया के किसी भी देश से सबसे तेज वृद्धि है .
- पाकिस्तान परमाणु शक्ति प्राप्त करने वाला पहला मुस्लिम देश है.
- पाकिस्तान में दुनिया का सबसे ऊंचा पोलो ग्राउंड है .
- पाकिस्तान के पास दुनिया की सबसे बड़ी छठे नंबर की सेना है .
- दुनिया का दूसरा सबसे ऊंचा पर्वत k2 pok पाकिस्तान में है .
- पाकिस्तान की राष्ट्र गान धुन दुनिया की शीर्ष तीन धुनों में पहले नंबर पर है .
- पाकिस्तान का द्वीप सागर बंदरगाह दुनिया में सबसे बड़ा है .
- पाकिस्तान में दुनिया का सबसे बड़ा एम्बुलेंस नेटवर्क है .
- पाकिस्तान में दुनिया में खेली जाने वाली 60-70% फुटबॉल बनती है .
- पाकिस्तान में मानव निर्मित जंगल ( चंगा – मंगा ) दुनिया में सबसे बड़ा है .
- पाकिस्तान से अब तक दो लोगों को नोबेल पुरस्कार मिला है ,2014 में शांति के लिए मलाला यूसुफजई और 1979 में अब्दुस सलाम को .
- पाकिस्तान में एशिया का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन ” कान मेहतरजई क्वेटा ” है .
- पहला पीसी वायरस दो पाकिस्तानी भाइयों द्वारा बनाया गता था .
- पाकिस्तान में खगड़ा नमक खदान ” दुनिया की दूसरी ” सबसे बड़ी और सबसे पुरानी नमक की खदान है .
- पाकिस्तान में दुनिया का एक मात्र उपजाऊ रेगिस्तान है ,थारपाकर रेगिस्तान – सिंध प्रांत में.
- पाकिस्तान की सिंधु बेसिन सिचांई प्रणाली दुनिया में सबसे बड़ी है .
- उस्ताद नुसरत फतेह अली खान, 20 वीं शताब्दी के ” विश्व के सर्वश्रेष्ठ कव्वाल “के रुप मे जाने जाते हैंं , ” द लेजेंड के रुप मे ” .
- पाकिस्तान की राष्ट्रीय भाषा उर्दू है ,जबकि अधिकारिक भाषा इंग्लिश है .
- वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की दुनिया का 7 वां सबसे बड़ा पुल पाकिस्तान में है .
- पाकिस्तान में दुनिया का सबसे ऊंचा पक्का अंतरराष्ट्रीय मार्ग , दुनिया में सबसे खतरनाक इलाके के तहत पाकिस्तान में है ( चीन के उत्तरी क्षेत्रों को जोड़ता है )
- पाकिस्तान का राष्ट्रीय पेय गन्ने का रस है , इसे ” रोह ” कहा जाता है .
- पाकिस्तान का राष्ट्रीय पशु माखौर है . यह जंगली बकरी की एक बड़ी प्रजाति है .
- एक दिन में सबसे ज्यादा पेड़ लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है यहां एक दिन में 7,50,000पेड़ लगाए गए थे .
Sacchagyan
A Place For All Hindi Quotes