मलाला यूसुफजई जिन्हें लड़कियों की शिक्षा जागरुकता अभियान के चलते मात्र 17 साल में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया .
मलाला यूसुफजई की खुद को शिक्षित करने की जिद की वजह से तालिबान ने मलाला यूसुफजई को उनके गृह नगर पाकिस्तान में गोली मार दी गई थी . लेकिन मौत को मात देकर मलाला यूसुफजई ने पूरी दुनिया की पीड़ित लड़कियों के लिए आवाज उठाई .
आइए जानते हैं लड़कियों की शिक्षा के हक में आवाज उठाने वाली मलाला यूसुफजई के विचारों के बारे में .
1 – ” एक किताब ,एक कलम ,एक बच्चा और एक शिक्षक पूरी दुनिया को बदलने की ताकत रखते हैं . ”
मलाला यूसुफजई.
2 – ” अगर आप खड़े हो कर बोलेंगे नहीं तो आंतकवाद कभी ख़त्म नही होगा बल्कि और फैलेगा .”
मलाला यूसुफजई.
3 – ” लोगों के रंग , उनकी भाषा या उनके मजहब के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए .”
मलाला यूसुफजई.
4 – ” मैं उस लड़की के रूप में याद किया जाना नहीं चाहती , जिसे गोली से मारने की कोशिश हुई थी . बल्कि मैं उस साहसी लड़की के रूप में याद किया जाना चाहती हूँ जिसने खड़े होकर इस सब का सामना किया .”
मलाला यूसुफजई .
5 – ” मैं हमेशा कहती हूँ कि मैं डर से ज्यादा ताकतवर हूँ .”
मलाला यूसुफजई .
6 – ” आप दूसरों से जरुर लड़े लेकिन इसका माध्यम शांति बातचीत और शिक्षा हो .”
मलाला यूसुफजई .
7 – ” मैं तालिबानियों से बदला नहीं चाहती , मैं उनके बेटों और बेटियों के लिए शिक्षा चाहती हूँ .”
मलाला यूसुफजई.
8 – ” इस्लाम शांति का मजहब है .”
मलाला यूसुफजई .
9 – ” शिक्षा हर एक समस्या का एक मात्र समाधान है .”
मलाला यूसुफजई.
10 – ” मैं भविष्य के पाकिस्तान में गरीबी ख़त्म देखना चाहती हूँ, मैं चाहती हूँ पाकिस्तान मैं हर एक बच्चा स्कूल जाएं .”
मलाला यूसुफजई.
11 – ” मैं शिक्षा प्राप्त करुँगी – चाहे घर में , स्कूल में ,या कहीं और .”
मलाला यूसुफजई.
12 – ” यदि आप किसी व्यक्ति को मारते हैं तो ये यह दर्शाता है कि आप उससे डरे हुए हैं .”
मलाला यूसुफजई .
13 – ” मौत मुझे मारना नही चाहती बल्कि मेरी शिक्षा के मकसद में मदद कर रही है .” ( तालिबान हमले के बाद ) .
मलाला यूसुफजई.
14 – ” मै अपना चेहरा नही ढकती क्योंंकि मैं अपनी पहचान दिखाना चाहती हूँ .”
मलाला यूसुफजई .
15 – ” मैं अमन चैन में विश्वास करती हूं .”
मलाला यूसुफजई.
16 – ” जब मैं पैदा हुई तो रिश्तेदारों ने मां से कहां , चिंता मत करिए ,अगली बार आपको बेटा होगा .”
मलाला यूसुफजई.
17 – ” मेरा मानना है कि शिक्षा के आगे बंदूक शक्तिहीन हथियार है .”
मलाला यूसुफजई.
18 – ” मैं कहती हूँ कि मैं डर से शक्तिशाली हूँ .”
मलाला यूसुफजई.
19 – ” जब पूरी दुनिया खामोश हो तब एक आवाज भी ताकतवर बन जाती है .”
मलाला यूसुफजई.
20 – ” आप कही भी चले जाए , आप अपने घर को हमेशा याद करेंगे .”