Jim Rohn का नाम उन लोगों में शुमार है जिन्होंने अपने विचारों से निराश व्यक्तियों को सफलता का मार्ग दिखाया . Jim Rohn एक विख्यात Motivational वक्त थे . आज भी लाखों लोग उनके विचारों से प्रभावित होकर सफलता हासिल करते हैं .
आईए जानते हैं Jim Rohn के सफलता के विचार .
1 – ” आप अपने काम को करने से पहले , अपने आप को पूरी निष्ठा से तैयार करो .”
Jim Rohn.
2 – ” सफलता ना तो जादुई होती है और ना ही रहस्मयी होती है . सफलता बुनियादी सिद्धांतो का लगातार पालन करने का वास्तविक परिणाम है .”
Jim Rohn.
3 – ” यदि आप समय का सद – उपयोग नही करते हैं , तो समय आपको नहीं बख्शेगा .”
Jim Rohn.
4 – ” आप रातों रात अपना भाग्य नहीं बदल सकते , लेकिन आप रातोंंरात अपनी नीति अवश्य बदल सकते हैं .”
Jim Rohn.
5 – ” आपको व्यक्तिगत जिम्मेदारी स्वीकार करनी होगी , आप परिस्थितियांं , मौसम , हवा को नही बदल सकतेंं , लेकिन आप अपने आप को अवश्य बदल सकते हैं .”
Jim Rohn.
6 – ” सफलता कुछ सरल अनुशासनों के रोजाना पालन से अधिक कुछ नहींं है .”
Jim Rohn.
7 – ” अधूरे कामों से अधिक दु:खद कुछ भी नही है .”
Jim Rohn.
8 – ” पैसे से अधिक मूल्यवान समय है . आप अधिक पैसे तो कमा सकते हैं लेकिन आपको अधिक समय नही मिल सकता . “
Jim Rohn.
9 – ” आसान चीजों की कामना मत करो , अपने आप को बेहतर बनाओ .”
Jim Rohn .
10 – ” यदि आप असाधारण जोखिम लेने के लिए तैयार नहीं हैं , तो आपको साधारण के लिए की समझौता करना होगा .”
Jim Rohn.
11 – ” औपचारिक शिक्षा आपको जीविका निर्धारित करगी …. स्व – शिक्षा आपका भाग्य निर्धारित करेगी .”
Jim Rohn.
12 – ” अपने शरीर का ख्याल रखें …. तुम्हारे रहने का यही एक मात्र स्थान है .”
Jim Rohn.
13 – ” यदि आप अपने जीवन की योजना निर्धारित नहीं करते तो संभावना है कि आप किसी और की योजना में फंस जाओगे .और अंदाजा लगाओ वे आपके लिए क्या योजना बनायेंगे ? अधिक कुछ नहीं .”
Jim Rohn.
14- ” चीजें यदि आपके पक्ष की न हो रही हो , तो ….बदल डालों आप कोई पेड़ नहीं हो . “
Jim Rohn.
15 – ” हमने अपने आसपास दु:ख को बाहर रखने के लिए दीवारों का निर्माण किया , लेकिन वो खुशी को भी बाहर रोक देती है .”
Jim Rohn .
16 – ” सीखना धन शुरुआत है , सीखना स्वास्थ्य की शुरुआत है , सीखना आत्म ज्ञान की शुरुआत है . खोजना और सीखना जहां है वही चमत्कार की सारी प्रकिया शुरु होती हैं .”
Jim Rohn.
17 – ” तुम्हारे अंदर अभी इसी वक्त वो सबकुछ मौजूद हैं जिसकी तुम्हें इस दुनिया का सामना करने की आवश्यकता है. “
Jim Rohn .
18 – ” इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां से आ रहें हैं . इस बात से फर्क पड़ता है कि आप कहां जा रहें हैं . “
Jim Rohn .
19 – ” हम जिन चीजों का निर्माण करते हैं ,.आखिर में वे ही हमारा निर्माण करती है . “
Jim Rohn.
20 – ” प्रत्येक तरह के अनुभवों का स्वागत कीजिए . पता नहीं किस अनुभव से आपका जीवन बदल जाए .”